रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर
बिहार में इन दिनों सावन की धार्मिक आस्था और राजनीतिक भक्ति एक नए रंग में नजर आ रही है। पटना जिले के मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले सुबोध कुमार, जिन्हें लोग अब “सुबोध बम” के नाम से पहचानते हैं, लगातार 11 वर्षों से राजद के प्रति अपनी आस्था को काँवर यात्रा में बदलते आ रहे हैं।
राजद के रंग में रंगे “सुबोध बम”
हरा वस्त्र धारण किए, माथे पर लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह), सिर पर हरी टोपी और हाथ में लालू प्रसाद यादव की तस्वीर लिए सुबोध बम इस बार भी सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर बाबाधाम (देवघर) जा रहे हैं। उनकी एक ही कामना है— तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनते देखना।
राजनीतिक श्रद्धा की मिशाल
सुबोध बम मानते हैं कि जैसे बाबा भोलेनाथ भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं, वैसे ही वे भी तेजस्वी यादव को इस बार बिहार की सत्ता सौंपेंगे। उन्होंने कहा:“बिहार में अब समय आ गया है बदलाव का। तेजस्वी के पास अनुभव भी है और विजन भी। विपक्ष जो बोलता है, सरकार वही करने लगती है। तेजस्वी ने 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा किया, सरकार ने 125 यूनिट कर दिया। पेंशन की बात की तो सरकार पीछे-पीछे चली। अब महिलाओं को 2000 रुपये देने की बात तेजस्वी कर रहे हैं।”