रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर
श्रावणी मेले के दौरान सुल्तानगंज में इस बार कांवर यात्रा में आस्था के साथ-साथ देशभक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। झारखंड के टाटानगर से आए 51 कांवरियों के जत्थे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक विशेष आकृति वाला कांवर लेकर जब यात्रा शुरू की, तो पूरा वातावरण “भारत माता की जय” और “बोल बम” के नारों से गूंज उठा।
यह कांवर एक मिसाइल आकृति में तैयार किया गया था, जिसकी सजावट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया था। कांवर में भारतीय सेना के शौर्य और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता को भी कलात्मक ढंग से उकेरा गया था।
झारखंड के श्रद्धालु पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि वे वर्ष 1992 से लगातार कांवर यात्रा कर रहे हैं। इस वर्ष का कांवर उन्होंने देश के युवाओं को समर्पित किया है। कांवर को तैयार करने में करीब 45 दिन लगे। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष शिव-पार्वती आकृति वाला कांवर लेकर बाबा धाम पहुंचे थे, जबकि इस बार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ कांवर के माध्यम से उन्होंने राष्ट्रभक्ति का संदेश देने की कोशिश की है।
यह कांवर बना प्रेरणा का प्रतीक
यह विशेष कांवर न केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है, बल्कि भारतीय सेना की ताकत और युवा शक्ति के जोश का संदेश भी देता है। श्रद्धालु पंकज कुमार मिश्रा ने कहा, “यह कांवर देश के हर युवा को समर्पित है जो भारत को आगे ले जाना चाहता है।” श्रद्धालु मुकेश मिश्रा ने कहा, “हमारी आस्था अब देशभक्ति से जुड़ गई है, यही है आज का नया भारत।”