गोपालपुर की सियासत में भूचाल: प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव, गोपाल मंडल बोले- जनता के साथ अन्याय नहीं सहेंगे

न्यूज़ स्कैन रिपाेर्टर, गोपालपुर
गोपालपुर की पंचायत राजनीति में सोमवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला। प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव दायर कर दिया। सदस्यों का आरोप है कि प्रमुख की कार्यशैली जनप्रतिनिधियों की गरिमा और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के खिलाफ है।

यह प्रस्ताव प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गोपालकृष्णन को औपचारिक रूप से सौंपा गया। इस दौरान सबसे बड़ी बात यह रही कि गोपालपुर के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल खुद समिति सदस्यों के समर्थन में फ्रंटफुट पर नजर आए।


क्या हैं आरोप?

पंचायत समिति सदस्यों ने प्रमुख गायत्री देवी पर गंभीर प्रशासनिक लापरवाहियों और लोकतांत्रिक उल्लंघनों का आरोप लगाया:

योजनाओं की जानकारी समिति सदस्यों से छुपाना

बिना बैठक के योजनाओं की स्वीकृति

कार्यों में मनमानी और पक्षपात

पारदर्शिता की पूरी तरह अनदेखी

सदस्यों का कहना है कि प्रमुख की कार्यशैली “तानाशाही” जैसी है, जिससे पंचायती लोकतंत्र की आत्मा को ठेस पहुंच रही है।


विधायक गोपाल मंडल का बड़ा बयान

“गायत्री देवी ने जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की है। विकास कार्यों में पारदर्शिता नहीं रही। जनता के साथ अन्याय किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। समिति के साथ मैं पूरी ताकत से खड़ा हूं।”


आगे क्या?

अब जल्द ही पंचायत समिति की विशेष बैठक बुलाई जाएगी जिसमें इस अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के जरिए फैसला लिया जाएगा। यदि बहुमत मिलता है, तो प्रमुख को पद छोड़ना पड़ेगा।