न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के हजारों रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और शारीरिक शिक्षकों को बड़ी राहत देते हुए उनके मानदेय (वेतन) में वृद्धि की घोषणा की है। यह फैसला लंबे समय से वेतनवृद्धि की मांग कर रहे इन कर्मियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री के इस निर्णय का विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव विजय यादव ने इस फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि “वर्षों से उपेक्षित इन वर्गों के सम्मान और अधिकार की यह जीत है।”
वहीं, हम पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सनोज यादव ने भी मुख्यमंत्री के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि “शिक्षा व्यवस्था से जुड़े इन कर्मियों के जीवन में यह निर्णय सकारात्मक परिवर्तन लाएगा। इससे न केवल उनका मनोबल बढ़ेगा, बल्कि कार्यक्षमता में भी इज़ाफा होगा।”