कारगिल विजय दिवस पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
कारगिल विजय दिवस के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने नवगछिया में मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता के नेतृत्व में महाराज जी चौक से शुरू होकर वैशाली चौक होते हुए चैती दुर्गा मंदिर तक पहुँचा। युवाओं के जोशीले नारों ने पूरे शहर में देशभक्ति का माहौल बना दिया। हाथों में जलती मशाल, और दिलों में शहीदों के लिए सम्मान – हर कदम पर दिखा भारत मां के वीरों को सलाम।

जिलाध्यक्ष कुणाल गुप्ता ने कहा, कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस का प्रतीक है। यह हम युवाओं को देश सेवा की प्रेरणा देता है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, नगर अध्यक्ष दीपक भगत, जिला प्रवक्ता कौशल जायसवाल, रंगरा पूर्वी अध्यक्ष गौरव सिंह, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव मौजूद रहे।