जेपीएससी में 83वीं बैंक से चमका सैदपुर का नाम, तुषार ने सपना किया साकार

  • जेपीएससी में तुषार शेखर की शानदार सफलता, सैदपुर गांव में जश्न का माहौल

न्यूज स्कैन रिपोर्टर, नवगछिया
झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में भागलपुर जिले के सैदपुर गांव निवासी तुषार शेखर ने 83वीं रैंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है। तुषार की इस सफलता पर परिवार, गांव और कॉलेज में खुशी की लहर है।

तुषार, प्रोफेसर सच्चितानंद सिंह के पौत्र और डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं नीलू सिंह के सुपुत्र हैं। वर्तमान में उनका परिवार दुमका के एलआईसी कॉलोनी में निवास करता है। उनके पिता एसपी कॉलेज, दुमका में प्रोफेसर हैं।

सफलता की खबर मिलते ही सैदपुर गांव में लोगों ने मिठाइयाँ बांटीं, एक-दूसरे को बधाई दी और तुषार को युवाओं के लिए प्रेरणा बताया। गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और पूरे इलाके में जश्न जैसा माहौल बन गया।

तुषार ने कहा, “मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा-दादी और गुरुजनों को जाता है। कठिनाइयाँ आईं लेकिन आत्मविश्वास और समर्पण ने रास्ता बनाया।”

एसपी कॉलेज, दुमका में भी तुषार की उपलब्धि पर हर्ष का माहौल रहा। कॉलेज प्रशासन और उनके पिता के सहकर्मियों ने उन्हें बधाई दी।