समता आधारित समाज निर्माण के लिए राष्ट्र सेवा दल का पांच दिवसीय शिविर जारी

  • युवाओं को नेतृत्व, सामाजिक न्याय और राष्ट्रीय मूल्यों की दी जा रही शिक्षा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
बहुजन चेतना केंद्र, बिहपुर में राष्ट्र सेवा दल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व निर्माण प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। यह शिविर सामाजिक समता, लोकतंत्र और राष्ट्र निर्माण के उद्देश्यों को लेकर आयोजित किया गया है।

शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 के प्रतिनिधि मोईन राईन और फुले अंबेडकर मंच के अखिलेश रमण मौजूद रहे। संचालन राष्ट्र सेवा दल के राज्य सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने किया।

शिविर में करीब 70 युवाओं को सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में नेतृत्व कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण देने के लिए महाराष्ट्र से सदाशिव मकदूम, शौर्य भोसले और लखीसराय से नंदलाल मंडल विशेष रूप से पहुंचे हैं।

प्रतिदिन शिविर में योग, बौद्धिक चर्चा, गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, डांडिया, लेजिम, कराटे, झांझ और वरची जैसे विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र सेवा दल के पांच मूल सिद्धांत— लोकतंत्र, समाजवाद, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, धर्मनिरपेक्षता और राष्ट्रीयता—से जोड़ना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नीरज कुमार सिंह, विजय आनंद पंडित, नसीब रविदास, मो. गफ्फार, श्रवण कुमार, दीपक दीवान, विनोद सिंह निषाद, नीरज, चंदन साह, प्रेमनाथ चोपड़ा सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।