बिहार कैडेट व सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती टीम घोषित, 26 जुलाई से छत्तीसगढ़ में लड़ेगी मुकाबला

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
26 से 29 जुलाई तक छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयोजित होने वाली 5वीं राष्ट्रीय कैडेट व सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप (बालक व बालिका वर्ग) के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है।

बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के महासचिव गौरी शंकर और राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि यह टीम मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर चयनित की गई है।

टीम को शुभकामनाएं देने वालों में संघ के अध्यक्ष किशलय किशोर, महासचिव गौरी शंकर, हाजीपुर आरपीएफ निरीक्षक साकेत कुमार, ज्ञान ज्योति गुरुकुलम स्कूल के निदेशक अभय सिंह आर्य, कोषाध्यक्ष दीपक सिंह कश्यप, विनोद कुमार जायसवाल और वैशाली जिला सचिव रवि रंजन कुमार शामिल हैं।

चयनित खिलाड़ी सूची:

कैडेट बालक वर्ग:

सत्यानंद कुमार

आदर्श राज

भास्कर राज

कैडेट बालिका वर्ग:

अनामिका सिंह

शिवानी राज

सब जूनियर बालक वर्ग:

सौरभ कुमार

इंद्रजीत कुमार

अनुराग राज

बजरंगी कुमार

आनंद कुमार

सन्नी कुमार

शुभम कुमार

रोहित कुमार

गोविंदा कुमार

शिवम कुमार

सब जूनियर बालिका वर्ग:

आंचल कुशवाहा

प्रशिक्षक: रवीश मिश्रा
प्रबंधक: सतीश कुमार

टीम के सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी गई हैं। अब सबकी निगाहें बिहार के इन होनहार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी हैं।