आर्मी जवान से ज़मीन के नाम पर लाखों की ठगी, पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने तक पहुंची बात, एसपी व डीआईजी से लगाई गुहार

न्यूज़ स्कैन रिपोर्टर, नवगछिया

सेना में कार्यरत जवान कुंदन कुमार ने अपने साथ हुए जमीन संबंधी बड़े फर्जीवाड़े का मामला उजागर करते हुए नवगछिया के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के अभिया बाजार में रहने वाले चार लोगों ने मिलकर जमीन बेचने के नाम पर न केवल लाखों की ठगी की, बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से प्रताड़ित भी किया।

कुंदन कुमार का आरोप है कि संजय चौधरी, उनकी पत्नी बबिता देवी, पुत्र अविनाश कुमार और रिश्तेदार साकिन चौधरी ने 7 डिसमिल जमीन 22 लाख में बेचने की बात कही। इसके एवज में उन्होंने अग्रिम के रूप में 3,67,000 रुपये बबिता देवी के एसबीआई और उत्कर्ष बैंक खातों एवं अविनाश कुमार के मोबाइल नंबर पर ट्रांसफर किए।

पीड़ित का कहना है कि रजिस्ट्री की तारीख तय होने के बावजूद आरोपित लोग बार-बार बहानेबाज़ी करते रहे और न तो जमीन का निबंधन कराया, न ही रकम लौटाई।

मामला तब और संगीन हो गया जब कुंदन ने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि संजय चौधरी व अन्य ने न सिर्फ उन्हें और उनकी पत्नी को गाली-गलौज कर धमकाया, बल्कि अश्लील व आपत्तिजनक मैसेज भेजे और बदनाम करने की कोशिश की। कुंदन का कहना है कि मानसिक प्रताड़ना इस हद तक पहुंची कि उनकी पत्नी आत्महत्या की सोचने लगीं।

उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि पूरा मामला एक संगठित साजिश के तहत किया गया है, ताकि एक सैनिक को ठगा जा सके और उसकी गरिमा को चोट पहुंचाई जा सके।

गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और संबंधित आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।