न्यूज स्कैन रिपोर्टर, बिहपुर
शनिवार को हाटे बजारे एक्सप्रेस में एक नायाब बहादुरी का उदाहरण देखने को मिला। बख्तियारपुर निवासी जावेद अख्तर (48) अपनी पत्नी और बेटे के साथ ट्रेन से सफर कर रहे थे, जब अचानक एक चोर उनकी पत्नी का पर्स छीनकर चलती ट्रेन से कूद गया।
घटना थाना बिहपुर स्टेशन से पहले की है। जानकारी के अनुसार, जावेद सो रहे थे, तभी उनके बेटे ने उन्हें नींद से जगाया और बताया कि एक युवक मम्मी का पर्स लेकर चलती ट्रेन से कूद गया है। बिना समय गंवाए, जावेद अख्तर भी चलती ट्रेन से छलांग लगा बैठे और चोर के पीछे भागे।
हालांकि चोर तो भाग निकला, लेकिन जावेद गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद यात्रियों ने तुरंत रेल प्रशासन को सूचना दी। रेल थानाध्यक्ष सुदामा पासवान खुद पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल जावेद को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई।
जावेद की पत्नी शहनाज परवीन ने बताया कि पर्स में कुछ नगद, एक मोबाइल फोन और जरूरी कागजात थे। घटना से वे बेहद आहत हैं लेकिन अपने पति की हिम्मत पर गर्व भी है।
रेल थाना अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।