मातृ दिवस पर भागलपुर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड शिविर, 265 लोगों को मिला लाभ

न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर

भारत विकास परिषद्, सत्यम शाखा (भागलपुर) एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को लेहरीटोला स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला में निःशुल्क चतुर्थ आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी लक्ष्मी नारायण डोकानिया, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह और आयुष्मान योजना के जिला समन्वयक कन्हैया लाल ने दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता की पूजा कर किया।

शिविर की विशेष बात यह रही कि मातृ दिवस के अवसर पर सबसे पहले एक वृद्ध माताजी का आयुष्मान कार्ड बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया और मातृ दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

इस अवसर पर आयुष्मान कार्ड के जिला समन्वयक कन्हैया लाल ने उपस्थित लोगों को बताया कि कैसे वे आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाकर स्वास्थ्य सेवाओं में राहत पा सकते हैं। उन्होंने इस जनसेवा कार्य के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी और भारत विकास परिषद को बधाई दी।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह ने अपने संबोधन में कहा:”प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में ऐसे शिविरों की भूमिका महत्वपूर्ण है। हमें जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए और देश के सैनिकों का सम्मान करना चाहिए।”

शिविर में मिले ये लाभ:

सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

बुजुर्ग नागरिकों और राशन कार्ड धारकों को प्राथमिकता दी गई।

अब तक आयोजित तीन शिविरों में कुल 265 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल चुका है।

शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक जिवराजिका, भारत विकास परिषद सत्यम शाखा के अध्यक्ष रतन संथालिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता, डॉ. पंकज टंडन, कोषाध्यक्ष डॉ. मनीष जालान, प्रदीप जैन, रतन भालोटिया सहित अन्य सदस्य सेवा कार्य में सक्रिय रूप से लगे रहे।

आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में आयुष्मान मित्र शहबाज आलम विशेष रूप से सक्रिय रहे।