न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 में चोरी की एक बेहद संगीन वारदात सामने आई है। चोरों ने छह महीने से बंद पड़े एक घर को अपना निशाना बनाया और लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़ित परिवार में सेवानिवृत्त शिक्षाविद समरेंद्र मिश्र और उनकी पत्नी भारती मिश्रा शामिल हैं, जो पूर्व में एएनएम (सहायक नर्सिंग मिडवाइफ) के पद पर कार्यरत थीं। दोनों बुजुर्ग दंपती पिछले छह महीनों से घर से बाहर थे। जानकारी के मुताबिक वे पहले महाकुंभ स्नान यात्रा के लिए हरिद्वार गए थे और फिर वहां से इलाज के लिए दिल्ली में अपने पुत्र के पास ठहरे हुए थे।
कैसे हुआ खुलासा?
26 जुलाई की सुबह जब दंपती दिल्ली से वापस अपने गांव लौटे, तो उन्होंने देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाज़ा टूटा हुआ था। भीतर प्रवेश करते ही उन्हें एक-एक कमरे का दरवाज़ा टूटा मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर की अलमारी, लोहे का लॉकर और बक्से के ताले तोड़कर चोरों ने सारा कीमती सामान उठा लिया था।
क्या-क्या हुआ चोरी?
पीड़िता भारती मिश्रा ने बताया कि चोरों ने तकरीबन ₹40 लाख मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और ₹50,000 नगद ले गए हैं। गहनों में सोने की पांच चेन, तीन अंगूठियां, दो हार, दो जोड़ झुमके, दो नथ, एक मांगटीका और चांदी के दर्जनों सिक्के व बर्तन शामिल हैं।
इन गहनों में उनकी बहू और बेटे की शादी के गहने भी शामिल थे। भारती मिश्रा भावुक होकर बताती हैं, ये मेरी पूरी ज़िंदगी की कमाई थी। मैंने इन्हें कभी शौक से नहीं पहना – ये ज़रूरत के वक्त के लिए थे। कुछ गहने तो बहू को देने के लिए संभाल कर रखे थे। चोर मेरे अरमान और भरोसे को लूट ले गए।
क्या कहती है पुलिस?
घटना की सूचना मिलते ही कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घर का मुआयना किया, पड़ोसियों से पूछताछ की और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू की है। पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कोढ़ा थाना प्रभारी ने बताया, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।”
इलाके में फैली दहशत
इस वारदात के बाद क्षेत्र के अन्य लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में रात्रि गश्ती बढ़ाने और चौकसी मजबूत करने की मांग की है।