भागलपुर में JDU अल्पसंख्यक संवाद से पहले रणनीति बैठक, सातों विधानसभा सीटें जीतने का लिया संकल्प


न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर

जिला जद(यू) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को प्रदेश उपाध्यक्ष सह सदस्य, राजनीतिक सलाहकार समिति शबाना दाऊद की अध्यक्षता में हुई। बैठक का आयोजन उनके आवास पर किया गया, जिसमें 26 जुलाई को आयोजित होने वाले जद(यू) अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम शनिवार 26 जुलाई को चंपानगर स्थित मदनी चौक यूशरा विवाह भवन में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद गुलाम गौस उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर बिहार के विभिन्न जिलों से जद(यू) के अल्पसंख्यक नेता शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत व्याख्या की जाएगी और जनता को योजनाओं से जोड़ने की अपील की जाएगी।

बैठक में भागलपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों को जीतने के लिए अल्पसंख्यक समाज को सक्रिय और जागरूक करने की रणनीति पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक में शामिल प्रमुख लोग

डॉ. मज़हर अख्तर शकील – अध्यक्ष, जिला औकाफ कमिटी

हाजी मेराज अंसारी – अध्यक्ष, जिला जद(यू)

महबूब आलम – प्रदेश उपाध्यक्ष

हसनैन अंसारी – प्रदेश महासचिव

डॉ. यास्मीन अंसारी – महानगर अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ

शाबान बदर – उपाध्यक्ष

इमरान साहेब – प्रदेश उपाध्यक्ष

डॉ. पप्पू – जद(यू) नेता

बैठक में वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि अल्पसंख्यक समाज की भागीदारी के बिना बिहार का समावेशी विकास संभव नहीं है। आने वाले चुनाव में जद(यू) को मज़बूत बनाने का संकल्प लिया गया।