न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
पशुओं में तेजी से फैल रही संक्रामक बीमारी लंपी स्किन डिजीज (LSD) के खिलाफ नवगछिया अनुमंडल में चलाए गए टीकाकरण अभियान को सफलता मिली है। भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ. आनंद कुमार ने जानकारी दी कि पूरे अनुमंडल में कुल 28,000 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे निर्धारित समय-सीमा 28 जुलाई तक पूरा कर लिया गया। डॉ. कुमार ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 13 कर्मियों की टीम लगाई गई थी, जिन्होंने गांव-गांव जाकर पशुपालकों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन किया।