न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
रंगरा चौक अंतर्गत डैफोडिल पब्लिक स्कूल में शनिवार को कारगिल विजय दिवस तथा विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूल परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। छात्रों ने शहीदों की स्मृति में भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और वीर जवानों को नमन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंगरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार थे। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह को सराहा और मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “देश की सेवा करने वालों को याद रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। विद्यालय स्तर पर इस तरह के आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं।”
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को न केवल शिक्षा में बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक बनाना है। इस अवसर पर अभिभावकगण, शिक्षक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।