- बिहपुर में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी का भव्य स्वागत
न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर
शुक्रवार को राज्य के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी का आगमन बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ। स्थानीय एनडीए कार्यालय में आयोजित समारोह में भाजपा विधायक इंजीनियर शैलेंद्र के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव सह बिहार राज्य नागरिक परिषद के सदस्य पप्पू सिंह निषाद, राजस्थान के भरतपुर की पूर्व सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय परिषद सदस्य रंजीता कोली और जयपुर उत्तर की भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति तंवर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गौतम ने किया।
जाति नहीं, राष्ट्र सर्वोपरि हो वोट का आधार: हरि सहनी
मंत्री श्री हरि सहनी ने अपने उद्बोधन में कहा,”हमारे पूर्वजों ने देश को गुलामी से मुक्त कराने के लिए जात-पात की पहचान से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए प्राणों की आहुति दी थी। आज भी जब हम वोट दें, तो धर्म और जाति नहीं, राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानें।” उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी में सभी वर्गों ने योगदान दिया, अतः जातिगत तुष्टिकरण की राजनीति को वोट की ताकत से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। मंत्री ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका और बलिदानों की जानकारी अवश्य दें, ताकि आने वाली पीढ़ी राष्ट्र के प्रति समर्पित हो।
सीतामढ़ी में 8 अगस्त को खुलेगा मां सीता का भव्य मंदिर
मंत्री सहनी ने अपने संबोधन के दौरान एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि—“जिस तरह 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर बनते ही देश दीपोत्सव में डूब गया था, उसी तरह इस वर्ष 8 अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरधाम में माता सीता के भव्य मंदिर का उद्घाटन होगा।” उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति प्रस्तावित है। यह दिन बिहार के लिए गौरव और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक होगा।
विधायक शैलेंद्र की अपील: हर घर में दीप जलाएं
इस अवसर पर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने कहा कि 8 अगस्त का दिन हर बिहारी के लिए गर्व का दिन होगा। जगत जननी माता सीता के मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में न केवल मंदिरों में, बल्कि हर घर में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जाए। कार्यक्रम में काजल कुमारी, अभय कुमार राय, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, अपूर्व रंजन, राहुल कुमार, बिक्की चौधरी, अरुण चौधरी, मृत्युंजय पाठक, संजय राय सहित बड़ी संख्या में एनडीए के स्थानीय नेता, भाजपा-जदयू कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।