नवगछिया उपकारा में बंदियों को दिया जाएगा मशरूम खेती का प्रशिक्षण

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

यूको आरसेटी भागलपुर द्वारा उपकारा नवगछिया में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मशरूम की खेती पर 10 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज विधिवत उद्घाटन किया गया। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक दंडाधिकारी सुधीर कुमार, डीएसपी अभिषेक कुमार, यूको आरसेटी निदेशक आनंद कुमार सिंह, जेल अधीक्षक निखिल स्वराज, उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह, सहायक अधीक्षक कृष्ण कुमार रजक एवं चंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 30 जुलाई 2025 से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया है, जिसमें कुल 35 बंदियों को मशरूम उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार का प्रशिक्षण न केवल बंदियों को कौशल विकास की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर देगा, बल्कि सजा पूरी करने के बाद उनके पुनर्वास में भी मददगार साबित होगा।

यूको आरसेटी के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम “समावेशी विकास और पुनर्वास” की दिशा में एक सार्थक प्रयास है, जिससे बंदी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं।