न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर परिवार नियोजन अंतर्गत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें इच्छुक महिलाओं को गर्भ निरोधक उपायों की जानकारी दी गई। शिविर के दौरान अंतरा इंजेक्शन और आईयूसीडी (Copper-T) जैसी स्थायी और अस्थायी गर्भनिरोधक विधियों को अपनाने हेतु महिलाओं को जागरूक किया गया।
शिविर का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बुचकुन दास के द्वारा किया गया। साथ ही आशा मैनेजर सुमित कुमार चौधरी एवं जिला परिवार नियोजन समन्वयक (PSI) श्रीमती रितु कुमारी ने भी शिविर में भाग लेते हुए महिलाओं को बच्चों के जन्म में अंतराल रखने के फायदे बताए।
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत यह पहल महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा और मातृत्व को सुरक्षित बनाने की दिशा में अहम कदम है। मौके पर कई महिलाओं ने स्वेच्छा से इन सेवाओं का लाभ उठाया और जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया।
शिविर के दौरान महिलाओं को परामर्श के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य जानकारी भी दी गई, जिससे वे बेहतर निर्णय ले सकें और सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित कर सकें।