आईजी के निर्देश पर समकालीन अभियान के तहत जिलेभर में चल रही सघन वाहन जांच

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

पूर्वी क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IG) के निर्देश पर नवगछिया पुलिस ने शनिवार को जिलेभर में विशेष समकालीन अभियान चलाया। इस अभियान का मकसद गंभीर आपराधिक मामलों में फरार या वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध हथियारों की बरामदगी और मादक पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करना है।

इस अभियान की अगुवाई नवगछिया के पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। रंगरा, गोपालपुर, खरीक, कदवा, परबत्ता और नवगछिया नगर थाना सहित सभी थानों के पुलिस उपाधीक्षक, थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस पदाधिकारी इस कार्रवाई में सक्रिय दिखे।

दिनभर जगह-जगह सघन वाहन जांच की गई। इस दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली गई और बिना वैध कागजात के चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। साथ ही अपराधियों के संभावित ठिकानों पर भी दबिश दी गई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान अपराध पर शिकंजा कसने और जिले में शांति एवं सुरक्षा बहाल करने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।