नवगछिया में सर्जन कुमार हत्याकांड का मामला: पीड़ित परिजनों को मिल रही धमकी, एसपी से लगाई न्याय की गुहार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

थाना क्षेत्र के पड़ा गांव निवासी सुभाष राय ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर अपने पुत्र सर्जन कुमार की हत्या मामले में न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि 7 तारीख को उनके पुत्र की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है।

सुभाष राय ने अपने आवेदन में यह भी उल्लेख किया है कि हत्या मामले में संलिप्त कुछ आरोपी अब तक फरार हैं, जो लगातार उन्हें और उनके परिवार को केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। इससे परिवार को जान-माल का गंभीर खतरा बना हुआ है।

परिजनों का कहना है कि यदि जल्द ही नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे फरवरी पदाधिकारी सहित वरीय अधिकारियों से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि फरार अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए ताकि पीड़ित परिवार को सुरक्षा का भरोसा मिल सके और उन्हें न्याय मिल सके।