नाथनगर में मासूम के साथ गंभीर अपराध, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नाथनगर
नाथनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक नाबालिग लड़की के साथ गंभीर आपराधिक घटना सामने आई। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए केवल 30 मिनट में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

घटना स्थल पर थी बच्ची, आरोपी ने किया हमला

पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब बच्ची सुबह एक कार्यवश घर से निकली थी, तभी पहले से घात लगाए एक युवक ने उसे निशाना बनाया। बच्ची ने किसी तरह घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने दिखाई तत्परता, आधे घंटे में गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, महिला थानाध्यक्ष लूसी कुमारी और नगर डीएसपी-2 राकेश कुमार की अगुवाई में विशेष टीम गठित की गई। महज 30 मिनट के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

फॉरेंसिक जांच और चिकित्सीय प्रक्रिया जारी

घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए। बच्ची को चिकित्सकीय जांच व परामर्श हेतु भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में न्यायिक प्रक्रिया तेज की जाएगी ताकि त्वरित न्याय सुनिश्चित हो सके।

आरोपी पारिवारिक जान-पहचान का

प्रारंभिक जानकारी में यह भी सामने आया है कि आरोपी का परिवार से कुछ जान-पहचान का संबंध था, जिस कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से कड़ी सजा की मांग की है।