मेहंदी प्रतियोगिता में विभा, नेमत परवीन और अंजलि रहीं अव्वल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, मुजफ्फरपुर

नवोदय आर्ट एंड कल्चरल डेवलपमेंट वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सावनोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में किशोरियों और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में आए और शहर की शान लीची के संरक्षण और पर्यावरण सुरक्षा के लिए अपील की।
इस अवसर पर ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजना झा, उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजिका सविता चौधरी , निर्णायक मोनिता प्रसाद, श्वेता श्रीवास्तव , इंदु सोनी, निशा मिश्रा,मनीषा श्रीवास्तव और बहुत सी महिलाओं की उपस्थिति रही। सुनील कुमार मुन्ना ने स्वागत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कुमार उदय ने किया।
प्रथम विभा कुमारी, द्वितीय नेमत परवीन और तृतीय स्थान पर अंजलि कुमारी को मोमेंटो , गिफ्ट और बाकी सभी को गिफ्ट तथा खाद्य पदार्थ देकर सम्मानित किया गया।