भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने नमामि गंगे घाट से शुरू की बैद्यनाथ धाम पदयात्रा, बोले– बिहार में फिर बनेगी NDA सरकार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
सुल्तानगंज से आस्था और राजनीति का एक अनोखा संगम देखने को मिला जब दिल्ली के सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने गुरुवार को नमामि गंगे घाट से पवित्र जल भरकर बैद्यनाथ धाम (देवघर) के लिए कांवर पदयात्रा की शुरुआत की।

गंगा घाट पर इस अवसर पर भारी संख्या में भक्त और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। गगनभेदी जयकारों और हर-हर महादेव के नारों के बीच मनोज तिवारी ने पूजा-अर्चना की और जल कलश उठाकर लगभग 105 किलोमीटर की यात्रा की शुरुआत की।

राजनीतिक संदेश के साथ धार्मिक यात्रा

इस मौके पर तिवारी ने कहा कि वे बाबा बैद्यनाथ से बिहार की सुख-शांति और समृद्धि की कामना करते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि “बिहार में फिर से NDA की सरकार बनेगी।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है, विकास चाहती है।”

राजद विधायक पर हमला

मनोज तिवारी ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “वे सिर्फ कैमरे के सामने बोलते हैं, लेकिन जनता के बीच उनकी कोई पकड़ नहीं है।”

स्थानीय भाजपा नेताओं की मौजूदगी

इस धार्मिक पदयात्रा को राजनीतिक रंग उस वक्त और गहरा हो गया जब स्थानीय भाजपा नेताओं की भी मौजूदगी दर्ज की गई। सभी नेताओं ने मिलकर जल भराई की और तिवारी को शुभकामनाएं दीं।

पदयात्रा का मार्ग

यह यात्रा सुल्तानगंज से शुरू होकर देवघर तक जाएगी, जहां मनोज तिवारी बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करेंगे। माना जा रहा है कि रास्ते में कई स्थानों पर भक्तों और समर्थकों द्वारा भव्य स्वागत भी किया जाएगा।