न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जदयू भागलपुर महानगर संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जिलाध्यक्ष संजय शाह ने गुरुवार को दीपक सिंह को महानगर कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी। नियुक्ति समारोह महानगर कार्यालय में आयोजित किया गया, जहां जिलाध्यक्ष ने मनोनयन पत्र सौंपते हुए कहा कि दीपक सिंह की पार्टी के प्रति निष्ठा और सक्रियता को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संजय शाह ने कहा, “हमें आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि दीपक सिंह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित में कार्य करेंगे।”
इस अवसर पर प्रवक्ता राहुल सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता मजहर अख्तर शकील, दीपक चौहान (वरिष्ठ नेता), महानगर उपाध्यक्ष आशीष कुमार, सेक्टर अध्यक्ष सुबोध शर्मा, मीडिया प्रभारी विकास सिंह, सचिव कविता देवी, वार्ड अध्यक्ष लखी देवी एवं सुजाता देवी, तथा कार्यकारिणी सदस्य संजय सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

दीपक सिंह के मनोनयन पर सांसद अजय कुमार मंडल, पूर्व राज्यसभा सांसद कहकंशा परवीन, पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल (नाथनगर), जदयू नेता सिद्धू साई, राकेश ओझा, पप्पू मंडल, सागर हरि एवं महेश यादव ने उन्हें बधाई दी और संगठन के हित में उनके बेहतर कार्य की कामना की।