गोसाईंदासपुर में पैसे के विवाद में चली गोली, आजाद यादव घायल

  • नाथनगर पुलिस जांच में जुटी, आरोपी टीपू यादव फरार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नाथनगर

भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसाईंदासपुर गांव में शनिवार शाम लगभग 5 बजे उस समय अफरातफरी मच गई जब पैसे के लेन-देन को लेकर शुरू हुए विवाद ने गोलीबारी का रूप ले लिया। गोली लगने से एक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


विवाद से वारदात तक: क्या हुआ था?

पुलिस के अनुसार, आजाद यादव और टीपू यादव के बीच पहले से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार को दोनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हुई, जिसके बाद टीपू यादव ने अचानक हथियार निकालकर गोली चला दी।

गोली आजाद यादव के हाथ को छूती हुई निकल गई, जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।


इलाज और पुलिस कार्रवाई

घायल आजाद यादव को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घायल का बयान दर्ज किया जाएगा, और उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।