न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, पीरपैंती
प्रखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल की गई है। गांव में पहली बार बच्चों के लिए स्टडी कैफे लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है, जिससे पूरे इलाके में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया है।
लाइब्रेरी का उद्घाटन शनिवार को पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, समाजसेवी मो. कब्लेन, मो. मिन्हाज, मो. अयाज, मो. फ़ज़लूल बारी, मो. साजिद और मो. जाकिर हुसैन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस लाइब्रेरी की स्थापना युवा समाजसेवी मो. रमीज रजा और शेख कलीम ने मिलकर की है। खास बात यह है कि यहां बच्चों के लिए नामांकन पूरी तरह निःशुल्क है। साथ ही उन्हें टेस्ट सीरीज, स्टडी मटेरियल, लाइब्रेरी की शांत वातावरण और अध्ययन के लिए सुविधाजनक माहौल उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गांव की पहली ऐसी लाइब्रेरी है, जहां छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर होकर सेल्फ स्टडी कर सकेंगे। अब तक गांव के छात्र उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए भागलपुर, पटना या दिल्ली का रुख करते थे। लेकिन अब इस पहल से उन्हें गांव में ही बेहतर माहौल मिलेगा।
थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने इस पहल को समाज के लिए ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “लड़के-लड़कियां एक साथ पढ़ेंगे, इसलिए समाज के लोगों को उनकी सुरक्षा और सहयोग की जिम्मेदारी भी निभानी होगी।”
पटना से आए छात्र मो. सोनू ने बताया, “लाइब्रेरी खुलने की खबर सुनते ही गांव लौट आया हूं। अब यहीं रहकर तैयारी करूंगा।”
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर इस प्रयास की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह लाइब्रेरी गांव के बच्चों को एक नई दिशा देने का काम करेगी।