न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
सेवा परमो धर्म की भावना के तहत नवगछिया में रविवार सुबह निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 7 बजे पार्वती वाटिका, बाल भारती विद्यालय परिसर में प्रारंभ हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश कुमार सर्राफ एवं विशिष्ट अतिथि सेवा निवृत्त प्राचार्य सचिदानंद सिंह रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, लायन्स पदाधिकारीगण और चिकित्सकों ने संयुक्त रूप से किया।
इसके बाद नवगछिया अनुमंडल की सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. ईरा झा को श्रद्धांजलि दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन विनोद कुमार चिरानियां ने की, जबकि संचालन लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया। शिविर में लायन डॉ. बी. एल. चौधरी, डॉ. अशोक कुमार केजरीवाल, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. अरुण राय, डॉ. अनंत विक्रम, डॉ. इरफान इजाद और कंपाउंडर अरुण जायसवाल ने 40 मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, क्लब डायरेक्टर लायन अजय कुमार रूंगटा, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन प्रो. विजय कुमार, लायन सुरेंद्र चौधरी, लायन भगवती पंसारी, लायन अशोक गोपालका, लायन विनोद खंडेलवाल, क्लब कोषाध्यक्ष लायन मनोज कुमार सर्राफ, सेवानिवृत्त शिक्षक वासुदेव यादव, दिनेश पंडित, राजेन्द्र ठाकुर, प्राचार्य बलराम रजक, बाल भारती विद्यालय के प्रशासक डी. पी., रंजीत एवं परशुराम की उपस्थिति रही।