न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
नागरिक विकास समिति के तत्वावधान में शनिवार को दृष्टि आई हॉस्पिटल, मशाकचक में मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन डॉ. सतीश कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह सेवा हर महीने दो बार दी जाएगी और वर्ष भर में 24 कैंप आयोजित किए जाएंगे। प्रत्येक शिविर में न्यूनतम 25 मरीजों की जांच की जाएगी और उन्हें आवश्यक दवाइयां भी निःशुल्क दी जाएंगी।
इस अवसर पर डॉ. सतीश कुमार ने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक नेत्र स्वास्थ्य सेवा पहुंचे। यह शिविर केवल एक शुरुआत है और इसे पूरे साल चलाया जाएगा।”

शिविर का उद्घाटन नागरिक विकास समिति के सचिव श्री सत्यनारायण प्रसाद, दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्षा कृष्णा साह, सचिव राकेश रंजन केसरी, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार और समाजसेवी विनोद ढनढनिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
शिविर में 25 मरीजों की जांच की गई, जिनमें मुख्य रूप से हीरालाल ठाकुर, बबीता देवी, सुरेश ठाकुर, नवीन कुमार गुप्ता, शकुंतला देवी, किरण देवी, जानू आर्य, दिनेश राम, बंटी कुमार और राजेश रंजन शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। कृष्णा शाह ने कहा, “मानव सेवा ही सच्ची सेवा है और यह शिविर उसी का एक उदाहरण है।” राकेश रंजन केसरी ने जानकारी दी कि समिति हर साल चार नेत्र शिविर लगाती है, लेकिन इस वर्ष यह संख्या बढ़कर 24 कर दी गई है।
डॉ. सतीश कुमार ने सभी सहयोगियों का आभार जताया और कार्यक्रम का समापन किया। यह शिविर सुबह 10 बजे आरंभ हुआ और दोपहर 3 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में राकेश रंजन केसरी, नीरज जयसवाल, विनोद ढनढनिया, कृष्णा शाह और सत्यनारायण प्रसाद का विशेष योगदान रहा।