नाथनगर–अकबरनगर के बीच एनएच-80 पर चढ़ा बाढ़ का पानी

  • गंगा-कोसी का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में खतरा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

गंगा और कोसी नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी से नवगछिया प्रखंड के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने लगा है। शुक्रवार सुबह नाथनगर–अकबरनगर के बीच हारीओ पेट्रोल पंप से पहले एनएच-80 पर बाढ़ का पानी चढ़ गया। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और लोगों को वैकल्पिक रास्ते अपनाने पड़े।

सैदपुर दुर्गा मंदिर के पास कोसी का पानी सड़क पर आर-पार बहने लगा, जिससे इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। उधर, गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय में भी बाढ़ का पानी घुस गया है, जिससे कार्यालयी कार्यकाज ठप हो गया है।

इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य बिपिन मंडल ने जल संसाधन विभाग से बालामोतार और अन्य संवेदनशील इलाकों में तत्काल तटबंध को मजबूत करने और आवश्यक बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है।

इस बीच निचले इलाकों के लोग अपने मवेशी और जरूरी सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुट गए हैं। ग्रामीणों में बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ गई है, क्योंकि पिछली बार की तरह इस बार भी पानी का स्तर तेजी से बढ़ रहा है।