एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में एमए थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं ने सीनियर को दिया फेयरवेल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
एसएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में एमए थर्ड सेमेस्टर की छात्राओं ने फाइनल ईयर की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा दे चुकी सीनियर छात्राओं के लिए आयोजित इस फेयरवेल समारोह में भावनाओं और यादों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

कार्यक्रम का उद्घाटन नव नियुक्त प्राचार्या डॉ. निशा झा, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा प्रसाद, वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ. सुनीता सिन्हा एवं ईशा स्मिता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर और फीता काटकर किया।

फेयरवेल का आयोजन एमए सेमेस्टर तीन की छात्राएँ राधिका कुमारी, शगुफ्ता यास्मीन, पूजा कुमारी, आशा कुमारी, उमा भारती और पम्मी कुमारी ने मिलकर किया।

मौके पर प्राचार्या डॉ. निशा झा ने कहा, “विदाई एक भावुक क्षण होता है, जो जीवन भर याद रहता है। विद्यार्थियों की यात्रा में यह एक अहम पड़ाव होता है। इस परंपरा को छात्राएँ आगे भी जीवित रखें और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हों।” इस अवसर पर उन्हें विभाग की ओर से बुके भेंट कर स्वागत भी किया गया।

विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराधा प्रसाद ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि छात्राओं की प्रतिभा और अनुशासन पर उन्हें गर्व है, और उम्मीद है कि नई प्राचार्या के नेतृत्व में कॉलेज नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगा।

टीएमबीयू के पीआरओ व विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने छात्राओं को मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि “राजनीति विज्ञान विभाग की छात्राएँ अनुशासित और लक्ष्य-केन्द्रित हैं। उनकी सफलता पूरे कॉलेज और समाज का नाम रोशन करती है।”

कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे माहौल और भी जीवंत हो गया।

इस अवसर पर पीजी सेमेस्टर फोर की छात्राएँ पूजा खड़ा, चांदनी कुमारी, जिंटी जिज्ञासा, नाहिदा शमीम, ऋचा कुमारी, शिवानी रानी, अमृता कुमारी सहित कई छात्राएँ उपस्थित रहीं।