भागलपुर: नशे की गिरफ्त में बरारी का बचपन; नशा का अड्डा सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय मोहल्लेवासी और राहगीर दहशत में

The News Scan Sting 

  • बरारी रेलवे दुर्गा स्थान का बागीचा बना नशेड़ियों का अड्डा
  • पेट्रोलिंग के लिए रोज़ वहां से गुजरती बरारी पुलिस के सामने नशेड़ियों का आतंक
  • स्मैक, गांजा और शराब खुलेआम – बरारी पुल घाट के रास्ते में कानून फेल

न्यूज़ स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

शहर के बरारी थाना क्षेत्र के बरारी रेलवे दुर्गा स्थान के बागीचे के पास नशे का अड्डा बन चुका है। यहां युवा लड़के सुबह से शाम तक स्मैक, गांजा, ब्राउन शुगर, कोरेक्स, टिकिया समेत तमाम प्रकार के नशे का सेवन कर रहे हैं। कई लड़के पूरी तरह नशे की गिरफ्त में हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नशे की इस स्थिति से मोहल्लेवासी ही नहीं, बल्कि परिवहन से जुड़े लोग और वहां से गुजरने वाले राहगीर भी डर और परेशानियों का सामना कर रहे हैं। मोहल्ले की महिलाएं मंदिर में पूजा करने जाने में भी मुश्किलों का सामना कर रही हैं।

स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को बार-बार शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। मोहल्लेवासी सवाल कर रहे हैं कि आखिर वहां नशे का सामान कौन सप्लाई कर रहा है।

कुछ लोगों का दावा है कि बरारी पुल घाट भी शराबियों का अड्डा बन चुका है। पुल घाट के किनारे खुलेआम शराब की बिक्री हो रही है। यहां तक कि वहां पास में चल रहे निर्माण कार्यों के एक प्लांट से ही शराब की सप्लाई हो रही है।

The News Scan की टीम ने स्टिंग कर इस पूरे नशे के अड्डे का खुलासा किया। वीडियो और फोटोग्राफ सबूतों से यह सामने आया कि नशेड़ियों का अड्डा खुलेआम सक्रिय है और पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। यह स्टिंग स्पष्ट करता है कि नशे का कारोबार बरारी में किस हद तक बढ़ गया है और मोहल्लेवासियों की सुरक्षा खतरे में है।

स्थिति की गंभीरता यह है कि नशे और शराब की खुलेआम बिक्री के बावजूद पुलिस कार्रवाई में विफल है। अब सवाल यह उठता है कि किसकी मिलीभगत से बरारी में नशे और शराब का यह खुला व्यापार चल रहा है और आखिर मोहल्लेवासियों की सुरक्षा का क्या होगा?

मोहल्लेवासी आक्रोशित हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो नशे का आतंक पूरे इलाके में फैल जाएगा।