प्रो. निशा झा ने एसएम कॉलेज की 27वीं प्राचार्या के रूप में संभाला कार्यभार

  • नैक मूल्यांकन प्राथमिकता में, पठन-पाठन और अनुशासन पर रहेगा विशेष ज़ोर : डॉ. झा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
टीएमबीयू के पीजी संगीत विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. निशा झा ने गुरुवार को सुंदरवती महिला महाविद्यालय (एसएम कॉलेज) की स्थायी प्राचार्या के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया। वे इस कॉलेज की 27वीं प्राचार्या बनी हैं।

उनका चयन बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना के माध्यम से टीएमबीयू में स्थायी प्राचार्या के तौर पर हुआ था। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा राजभवन के निर्देशानुसार लॉटरी सिस्टम के तहत उन्हें एसएम कॉलेज आवंटित किया गया।

पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने उन्हें विधिवत रूप से पदभार सौंपा। कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात डॉ. झा को औपचारिक रूप से प्राचार्या की कुर्सी पर बैठाया गया।

स्वागत में दिखा उत्साह

इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने बुके और अंगवस्त्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। स्वागत करने वालों में टीएमबीयू के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ. अनुराधा प्रसाद, डॉ. अंजू कुमारी, डॉ. अमृता प्रियंवदा, डॉ. नाहिद इरफान, डॉ. आशा ओझा, डॉ. सुप्रिया शालिनी, डॉ. हिमांशु शेखर, अंजना राय, दीपक वर्मा, कानन राजू सहित कई शिक्षकगण और कर्मचारी मौजूद रहे।

प्राचार्या डॉ. झा का विज़न

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डॉ. निशा झा ने कहा—
“महाविद्यालय एक संयुक्त परिवार की तरह है। शिक्षक, कर्मचारी और छात्राएं मिलकर समेकित प्रयास और टीम भावना के साथ इस महाविद्यालय की गरिमा और प्रतिष्ठा को बनाए रखें।”

उन्होंने यह भी कहा

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण, शोध और नवाचार को बढ़ावा दिया जाएगा।

सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा।

अनुशासन, समयबद्ध वर्ग संचालन, शिक्षकों की नियमित उपस्थिति और कार्य संस्कृति को सख्ती से लागू किया जाएगा।

कॉलेज का NAAC मूल्यांकन कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी।

विश्वविद्यालय से संबंधित पत्राचार का त्वरित निपटारा होगा।

छात्राओं की मूलभूत आवश्यकताओं और संसाधनों को बेहतर किया जाएगा।

कक्षाओं का मॉनिटरिंग, नियमित निरीक्षण, और निष्पक्ष परीक्षाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

सभी कार्य उत्तरदायित्व और पारदर्शिता के साथ होंगे।डॉ. झा ने कहा कि एसएम कॉलेज की राष्ट्रीय प्रतिष्ठा है और उसे और ऊंचाई तक ले जाने के लिए ठोस रोडमैप और विजन डॉक्यूमेंट के साथ कार्य होगा।

प्राचार्या ने किया कॉलेज का निरीक्षण

प्रभार ग्रहण करने के बाद डॉ. झा ने कॉलेज के विभिन्न कक्षाओं और विभागों का दौरा कर शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने विभागों में शिक्षकों की उपस्थिति, छात्रों की संख्या और पठन-पाठन की स्थिति का जायज़ा लिया।