न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
रेशम भवन में शुक्रवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की।
बता दें कि वर्ष 2024 में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक नीति आयोग के निर्देशानुसार “संपूर्णता अभियान” चलाया गया था, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, पशुपालन, कौशल विकास और वित्तीय समावेशन जैसे 6 प्रमुख सूचकांकों पर सभी आकांक्षी प्रखंडों में प्रगति सुनिश्चित करना था।
भागलपुर जिले के पांच आकांक्षी प्रखंड — सबौर, पीरपैंती, सन्हौला, जगदीशपुर और सुल्तानगंज — ने इन सभी सूचकांकों को समय सीमा के भीतर संतृप्त कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य में जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यरत अधिकारियों, फ्रंटलाइन वर्करों और पिरामल फाउंडेशन के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, डीपीएम स्वास्थ्य मणि भूषण प्रसाद, डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी नितेश कुमार, जिला योजना पदाधिकारी मोनू कुमार, तथा सभी चयनित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार एवं संयुक्त निदेशक, जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उद्योग केंद्र की जिला प्रबंधक खुशबू कुमारी ने किया।