न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और सरकारी स्कूलों की गिरती हालत के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को एक ज़ोरदार पदयात्रा निकाली। ‘स्कूल बचाओ आंदोलन’ के तहत निकाली गई इस पदयात्रा में AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मॉडल को बिहार में लागू करने की मांग की।
शिक्षा में सुधार और सरकारी स्कूलों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी (AAP) ने बुधवार को भागलपुर में ‘स्कूल बचाओ आंदोलन’ के तहत एक विशाल पदयात्रा निकाली। इस पदयात्रा का नेतृत्व AAP नेता और भागलपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ई. सत्येंद्र कुमार ने किया।
पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग शामिल हुए। उन्होंने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर ‘बिहार मांगे केजरीवाल मॉडल’, ‘स्कूल बचाओ भविष्य बचाओ’ जैसे नारे लगाए। पदयात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जिला समाहरणालय तक पहुँची, जहाँ एक मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव सैफुल इस्लाम ने कहा कि “बिहार में सरकारी स्कूलों की हालत बेहद खराब है। शिक्षक नहीं, शौचालय नहीं, बिल्डिंग जर्जर हैं। दिल्ली की तरह अगर यहां भी केजरीवाल मॉडल लागू हो जाए, तो शिक्षा की तस्वीर बदल सकती है।”
वहीं बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि “AAP अब बिहार में भी एक मज़बूत राजनीतिक विकल्प बन रही है। जनता पारंपरिक दलों से ऊब चुकी है। हम शिक्षा जैसे मूल मुद्दों को लेकर हर जिले में जनआंदोलन खड़ा करेंगे।”
ई. सत्येंद्र कुमार, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, AAP
“हम दिल्ली में शिक्षा के जो परिणाम देख चुके हैं, वही परिवर्तन हम बिहार में भी लाना चाहते हैं। यह आंदोलन सिर्फ AAP का नहीं, हर उस माता-पिता का है जो अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य देना चाहता है।”
राकेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष, AAP
“बिहार की जनता बदलाव चाहती है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसेवा के मुद्दों को लेकर मैदान में हैं और AAP ही वह विकल्प है जिसकी बिहार को जरूरत है।”