न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर साइबर थाना क्षेत्र से जुड़े एक बड़े साइबर ठगी मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, 35.83 लाख रुपये की साइबर ठगी का मास्टरमाइंड मो० अमन को 31 जुलाई को पटना से गिरफ्तार किया गया।
ठगी का तरीका
प्रारंभिक शिकायत के अनुसार, दिनांक 11 जनवरी 2025 को एक व्यक्ति द्वारा भागलपुर साइबर थाना में आवेदन दिया गया था, जिसमें यह उल्लेख था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने 40 लाख रुपये निवेश कर चार वर्ष बाद दो करोड़ रुपये लौटाने का झांसा देकर 35.83 लाख रुपये की ठगी की।
पुलिस ने मामला साइबर थाना कांड संख्या 07/25 के तहत दर्ज किया, और अनुसंधान की जिम्मेदारी पु०नि० राकेश कुमार को सौंपी गई।
समझौते का प्रयास और अपहरण
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मो० अमन ने पीड़ित से 20 लाख रुपये देकर सुलहनामा करने का प्रयास किया। जब वादी ने सुलहनामा पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया, तो मो० अमन ने उसका अपहरण कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई
अपहरण की सूचना मिलते ही भागलपुर साइबर थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को एक चारपहिया वाहन (अर्टिगा) सहित गिरफ्तार कर लिया। घटना 31 मई 2025 की है, जब आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस ने अपहृत वादी को सकुशल सैंटिस कंपाउंड से बरामद किया।
अब तक की रिकवरी
अब तक आरोपी से ठगे गए ₹35.83 लाख में से
₹5,46,000 बैंक के माध्यम से
₹1,16,000 होल्ड अमाउंट के रूप में रिकवर किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त ₹2,49,000 की राशि की रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
मो, अमन का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।
उसका स्थायी पता: पे० मो० जाकिर, सा० मुर्गीयाचक, थाना-पुरबसराय, जिला-मुंगेर है।