न्यूज़ स्कैन रिपोर्टर, कहलगांव
भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र अंतर्गत पक्कीसराय गांव में गुरुवार की देर शाम एक प्रेमी जोड़े को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मौके पर ही पंचायत बैठाई और दोनों के परिजनों को बुलाया।
पंचायत के दौरान युवक ने पहले शादी से इंकार कर दिया। इसी बीच युवक के पिता ने मौके की नजाकत का फायदा उठाते हुए दहेज की मांग रख दी। अंततः मजबूरी में लड़की के पिता को अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा बचाने के लिए महाजन से कर्ज लेकर तय राशि उपहारस्वरूप देनी पड़ी। इसके बाद दोनों की शादी सत्य कुटीर आश्रम में संपन्न कराई गई।
घटना से जुड़े तथ्यों के अनुसार, घोघा थाना क्षेत्र की रहने वाली लड़की की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के बैजलपुर निवासी सुमित कुमार (पिता–चंद्रशेखर मंडल) से हुई थी। सुमित पिछले एक साल से घोघा में रहकर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी और दोस्ती प्यार में बदल गई।
पंचायत के दौरान युवक ने अचानक अपना रुख बदलते हुए लड़की को पहचानने से ही इंकार कर दिया और ब्लैकमेल करने लगा। लेकिन दहेज की मांग पूरी होने के बाद मामला सुलझा और शादी हो सकी।
इस पूरे घटनाक्रम पर जब घोघा थाना अध्यक्ष से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि “थाने को ऐसी किसी घटना की कोई सूचना नहीं मिली है। न ही किसी ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।”