चलो वार्ड चलो पंचायत कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा का बीजेपी पर तीखा हमला

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के कहलगांव प्रखंड के रायपुरा गांव में कांग्रेस पार्टी के “चलो वार्ड, चलो पंचायत” कार्यक्रम के तहत आयोजित सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे। खासकर महिलाओं की भारी भागीदारी ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा ने शिरकत की, जिन्हें सुनने के लिए ग्रामीणों ने देर रात तक इंतज़ार किया।

प्रवीण सिंह कुशवाहा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कहलगांव की जनता वर्षों से बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है। अगर मुझे सेवा का मौका मिला तो क्षेत्र की हर एक समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल करूंगा। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है, जबकि कांग्रेस ज़मीनी काम में विश्वास रखती है। जनता अब बदलाव चाहती है और वह समय आ गया है।