चौखंडी पुल फिर बाढ़ की चपेट में, पीरपैंती-बाखरपुर सड़क संपर्क टूटा, प्रशासन की चुप्पी पर ग्रामीणों में आक्रोश

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के पीरपैंती प्रखंड में एक बार फिर बाढ़ ने लोगों की ज़िंदगी को बेहाल कर दिया है। चौखंडी पुल के पास बाढ़ का पानी चढ़ जाने से पीरपैंती-बाखरपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। मार्ग पर करीब 3 फीट तक पानी भर गया है, जिससे हजारों ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

पिछले साल भी इसी स्थान पर बाढ़ के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बावजूद न तो सरकार ने पुल का निर्माण कराया और न ही कोई स्थायी समाधान किया गया। ग्रामीणों ने खुद की मेहनत से अस्थायी चचरी पुल बनाकर किसी तरह अपनी दिनचर्या जारी रखी थी।

अब एक बार फिर पानी बढ़ने के कारण मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और वे प्रशासन की निष्क्रियता को लापरवाही करार दे रहे हैं। उनका कहना है कि अगर समय रहते प्रशासन ने स्थायी पुल का निर्माण कराया होता, तो आज यह स्थिति नहीं होती।

ग्रामीणों की मांग


स्थायी पुल निर्माण कार्य अविलंब शुरू किया जाए और जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता, तब तक नाव या वैकल्पिक अस्थायी पुल की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों का जीवन सुचारू रूप से चल सके।


महेंद्र मंडल (ग्रामीण): “हर साल बाढ़ आती है, हर साल हम परेशान होते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।”

चितरंजन कुमार (ग्रामीण): “अबकी बार पानी चढ़ते ही रास्ता पूरी तरह बंद हो गया, बच्चों की पढ़ाई, इलाज सब रुक गया।”

अमित कुमार सिंह (ग्रामीण): “सरकार को अब गंभीरता दिखानी चाहिए, नहीं तो हम आंदोलन करेंगे।”