न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी गांव में शुक्रवार देर रात एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात स्थल थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर है। मृतक की पहचान छोटू रजक (35) के रूप में हुई है, जो आटा चक्की चलाता था। वह तीन बेटियों और दो बेटों का पिता था।
परिजनों के मुताबिक, छोटू गुरुवार रात करीब 11 बजे घर से निकला था। शराब का आदी होने के कारण वह अक्सर देर रात घर लौटता था। आशंका है कि रात करीब 2 बजे किसी शराब पार्टी के बाद अज्ञात हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी। सुबह सूचना मिलने पर परिवार मौके पर पहुंचा, जहां शव देखकर कोहराम मच गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पत्नी सदमे में बेसुध हो गई।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में मकई के खेत में कॉलेज जा रही एक युवती को जलाकर मार डाला गया था। महज कुछ दिनों में दूसरी सनसनीखेज वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
पुलिस को देर रात ही घटना की जानकारी मिल गई थी, लेकिन आरोप है कि टीम करीब तीन घंटे बाद मौके पर पहुंची। फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। रंगरा थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा ने मामले पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि इस पर आधिकारिक बयान नवगछिया एसपी या एसडीपीओ देंगे।