BJP विधायक की वायरल एंट्री गन लेकर स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे MLA ललन कुमार

  • विधायक ललन कुमार का ‘रॉबिनहुड अंदाज़’ फिर सुर्खियों में, स्कूल उद्घाटन में राइफल लहराते पहुंचे नेता

प्रदीप विद्रोही, भागलपुर
जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ललन कुमार एक बार फिर अपने अनोखे और चर्चित अंदाज़ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका ‘रॉबिनहुड स्टाइल’ वायरल हो गया है, जिसमें वे हथियार लहराते हुए सार्वजनिक आयोजनों में मंच तक पहुंचते दिखाई दे रहे हैं।

ताज़ा मामला सलेमपुर सैनी में आयोजित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम का है। विधायक ललन कुमार अपने हाथ में लाइसेंसी राइफल लिए मंच तक पहुंचे, जहाँ छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। यह दृश्य जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं।

बताया गया कि पिछले चार-पांच दिनों से विधायक लगातार इसी अंदाज़ में अलग-अलग आयोजनों में भाग ले रहे हैं। उनके साथ न सिर्फ सशस्त्र सरकारी बॉडीगार्ड मौजूद रहते हैं, बल्कि एक भाजपा नेता मित्र भी हथियार के साथ उनके साथ चल रहे हैं।

पहले भी वायरल हो चुके हैं अजीबोगरीब अंदाज़

यह कोई पहला मौका नहीं है जब विधायक ललन कुमार अपनी अनोखी गतिविधियों को लेकर चर्चा में हैं।

कोरोना काल में वे खेत में क्रिकेट खेलते नजर आए थे।

गांगुली पार्क, कहलगांव में अंबेडकर जयंती समारोह के दौरान वे एक महिला लोक कलाकार के साथ ठुमके लगाते दिखे।

मेले में पत्नी को चूड़ी पहनाना, मुड़ी-घुघनी बेचना, दूध दुहना, सूप बनाना, ईंट जोड़ना, और सपेरे की बीन बजाना—उनकी छवियों का हिस्सा रहे हैं।

वायरल हो रही ‘रॉबिनहुड राइफल’ वाली तस्वीर

सोशल मीडिया पर विधायक की हथियार उठाए तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। समर्थक जहां इसे ‘जमीनी नेता का आत्मविश्वास’ बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे ‘लोकतंत्र में हथियार का दिखावा’ करार दे रहे हैं।

विधायक की सफाई

विवादों के बीच विधायक ललन कुमार ने सफाई देते हुए कहा, आत्मरक्षा के लिए राइफल लेकर चलना गलत नहीं है। मेरे पास पिस्टल भी है। नक्सलियों की धमकी के बाद सरकार ने मुझे हथियार उपलब्ध कराए हैं। यह कोई गलत बात नहीं है। लोग क्या कहते हैं, इसकी मुझे परवाह नहीं।