अंग की गौरव बिहुला लघु पत्रिका का लोकार्पण, 17 अगस्त को हर घर में दीप जलाने की अपील

नवगछिया। शिवशक्ति योगपीठ, नवगछिया में गुरुवार को स्वामी आगमानंद महाराज ने बिहुला विषहरी पूजा समिति द्वारा रचित लघु पत्रिका “अंग की गौरव बिहुला” का लोकार्पण किया। इस पत्रिका में सती बिहुला की लोकगाथा और क्षेत्रीय सांस्कृतिक महत्व को विस्तार से दर्शाया गया है।

इस अवसर पर स्वामी आगमानंद ने कहा, “बिहुला वह गौरवशाली नारी थीं, जिनके दृढ़ संकल्प और पतिव्रता धर्म के आगे स्वयं ईश्वर को भी झुकना पड़ा। उनका जन्मस्थल नवगछिया की उजानी धरती रही है, जहां आज भी लोकगीतों में उनकी कहानी जीवंत है।” उन्होंने नवगछिया में माता बिहुला का भव्य मंदिर निर्माण की आवश्यकता जताई और समाज के सभी वर्गों से इस पहल में साथ देने का आग्रह किया।

स्वामी आगमानंद महाराज ने विशेष रूप से 17 अगस्त को आयोजित होने वाले बिहुला विषहरी पर्व के अवसर पर हर घर में माता बिहुला के नाम एक दीपक जलाने का आह्वान भी किया।

कार्यक्रम में पूजा समिति के सदस्य मुकेश राणा, अजय कुशवाहा, अनीष यादव, कौशल जायसवाल, दीपक भगत समेत कई श्रद्धालु व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।