न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
घरेलू कलह एक बार फिर आत्महत्या की ओर ले गया। मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जरलाही में शनिवार को पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद पत्नी पूजा देवी ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को तत्काल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (JLNMCH) में भर्ती कराया। फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी राकेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे और घायल महिला का हाल-चाल जाना। प्रारंभिक पूछताछ में पूजा देवी ने बताया कि उनके पति ने काफी कर्ज ले रखा था, जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पति मानसिक तनाव में रहकर स्वयं भी आत्महत्या की बातें करता था। इसी तनाव और दवाब के चलते पूजा देवी ने यह कदम उठाया।
पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।