न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
नगर निगम के वार्ड संख्या 29 में पेयजल संकट से निजात दिलाने के लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना की लागत ₹6,68,200 निर्धारित की गई है।
इस बहुप्रतीक्षित योजना का विधिवत उद्घाटन रविवार को स्थानीय विधायक अजीत शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सरकार बुनियादी आवश्यकताओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है और हर नागरिक तक शुद्ध पेयजल पहुँचाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सिम्मी कुमारी ने की। योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी कार्यपालक अभियंता विजय कुमार यादव को सौंपी गई है, जिनकी देखरेख में निर्माण कार्य शुरू किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे और सभी ने इस पहल का स्वागत किया ।जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने विश्वास व्यक्त किया कि योजना का कार्य समय पर एवं गुणवत्ता के साथ पूरा कर लिया जाएगा।