स्कूल टाइम में जाम से मिलेगी राहत: कमिश्नर ने कसा ट्रैफिक पर शिकंजा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सबौर से जीरोमाइल के बीच चल रहे सड़क निर्माण कार्य के कारण स्कूलों के आस-पास लगने वाले जाम से राहत दिलाने को लेकर तात्कालिक प्रभावी उपायों पर विमर्श करना था।

बड़े वाहनों पर समयबद्ध रोक

बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक निर्माण कार्य चल रहा है, तब तक स्कूल प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व (सुबह 6:30 बजे से 8:00 बजे तक) और विद्यालय की छुट्टी के समय (दोपहर 1:30 से 3:00 बजे तक) बड़े वाहनों का परिचालन इस रूट पर प्रतिबंधित रहेगा।
साथ ही, सबौर की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को विद्यालय से लगभग 1 किलोमीटर पूर्व ही रोक कर रखने का निर्देश दिया गया।

विद्यालयों को दिशा-निर्देश

छात्रों को स्कूल से छुट्टी के समय 10-10 मिनट के अंतराल पर छोड़ने की व्यवस्था करें।

एक ही विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र/छात्राओं को भी अलग-अलग समय अंतराल में छोड़ा जाए।

मुख्य प्रवेश एवं निकास द्वार पर CCTV कैमरे लगाएं एवं स्वयंसेवकों (वालंटियर्स) की तैनाती सुनिश्चित करें।

विद्यालय बस/वैन में GPS ट्रैकर व CCTV कैमरे की अनिवार्यता हो।

हर वाहन में एक शिक्षक या शिक्षिका की उपस्थिति भी आवश्यक होगी।

प्राइवेट वाहनों से आने वाले छात्रों के वाहन नंबर, ड्राइवर का नाम व मोबाइल नंबर स्कूल रिकॉर्ड में दर्ज करना होगा।

ट्रैफिक व्यवस्था होगी मजबूत

शहर की संपूर्ण यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। नगर निगम, भागलपुर को स्पष्ट रूप से कहा गया कि विक्रमशिला सेतु सहित शहर भर में लगे सभी CCTV कैमरे हर हाल में चालू हालत में रहने चाहिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक (नगर), अनुमंडल पदाधिकारी (सदर), यातायात डीएसपी, सहायक जिला परिवहन पदाधिकारी, बरारी, इंडस्ट्रियल एरिया, जीरोमाइल और सबौर के थाना प्रभारी, एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य / प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।