सन्हौला में ठनका गिरने से युवती की मौत, चार घायल

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक की पहचान महेशपुर निवासी नंदलाल महतो की 20 वर्षीय पुत्री क्रांति कुमारी के रूप में हुई है, जो स्नातक की छात्रा थी।

घटना उस वक्त हुई जब चारों महिलाएं धान की रोपाई के लिए खेत में काम कर रही थीं। अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे क्रांति कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल महिलाओं में मनोरमा देवी, शांति कुमारी, सरस्वती कुमारी और पलवा गांव की मोरमा देवी शामिल हैं। सभी का इलाज सन्हौला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

मृतिका के परिवार की कहानी मार्मिक

क्रांति कुमारी की शादी दो महीने पहले तय हुई थी और अगले वर्ष मार्च में विवाह होना था। परिवार में तीन भाई और दो बहनें हैं। पिता और दो भाई पंजाब में मजदूरी करते हैं, जबकि मां गांव में मजदूरी कर परिवार का पालन करती हैं। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। रोते-बिलखते परिवार ने बताया कि क्रांति पढ़ाई में होनहार थी और घर की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाती थी। परिजन गीता देवी ने बताया कि बेटी पढ़ाई के साथ घर का काम संभालती थी, अब वो हमारे बीच नहीं रही। शीला देवी ने बताया कि सब ठीक चल रहा था, किसे पता था कि कुदरत ऐसा कहर बरपाएगी। बड़ भाई मुकेश महतो ने कहा, अभी तो शादी की तैयारी शुरू की थी, बहन चली गई… अब कुछ नहीं बचा।

सूचना मिलते ही सन्हौला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों का इलाज जारी है।