न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पासी टोला के रहने वाले शिव शंकर चौधरी की मौत इलाज में लापरवाही के चलते हो गई। परिजनों ने मायागंज अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि शिव शंकर चौधरी बीते दिन अचानक अपने घर में गिर पड़े, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई। परिजन उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने बताया कि वे मरीज को शाम 4 बजे के आसपास मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे और वहीं भर्ती करा दिया गया। इसके बावजूद रात भर और अगली सुबह तक भी कोई डॉक्टर मरीज को देखने नहीं आया।
उनका आरोप है कि समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से ही शिव शंकर चौधरी की मौत हो गई। यदि समय रहते इलाज शुरू किया गया होता, तो शायद उनकी जान बच सकती थी।
अस्पताल प्रशासन चुप
घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश है, वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने मामले की जांच और दोषी चिकित्सकों पर कार्रवाई की मांग की है।