न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भागलपुर जिले के दो अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोग झुलस गए। ये घटनाएं सन्हौला प्रखंड के बनियाडीह बहियार और पोठिया पंचायत के मडंड्डा बहियार में हुईं। हादसे में दो महिलाएं और दो पुरुष घायल हुए हैं, जिनमें एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पहली घटना सन्हौला के बनियाडीह बहियार में हुई, जहां रंजीत यादव (25), पिता पप्पू यादव अपने खेत में बोरिंग पर काम कर रहे थे। उसी दौरान उनके साथ खेत में धान रोपनी कर रही उनकी बड़ी मां अनीता देवी (40), पत्नी जर्नादन यादव, भी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गईं।
दूसरी घटना मडंड्डा गांव की है, जहां शहजादी (45), पति शमशुल मंसूरी और मजबूना खातून (30), पत्नी खुर्शीद मंसूरी, अपने खेत में रोपनी कर रही थीं। तभी तेज बारिश के बीच जोरदार गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिर गई और दोनों महिलाएं घायल हो गईं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए। शहजादी और मजबूना खातून को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं रंजीत यादव और अनीता देवी को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार हेतु मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। रंजीत यादव की हालत नाजुक बताई जा रही है।
घायल परिजन सूरज ने बताया कि वे धान रोपनी के लिए खेत में थे तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने भी पुष्टि की कि बिजली गिरने की आवाज बहुत तेज थी और कई लोग डर के मारे खेत छोड़कर भागे। सभी घायलों का इलाज जारी है।