न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले में पारिवारिक विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब दो सगे भाइयों ने मिलकर अपने ही बड़े भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज घटना इशीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र के बाराहाट गांव की है, जहां 65 वर्षीय उमेश साह को लाठी, डंडे और खंती से पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया गया।
शाम को घर लौटते समय हुआ हमला
मृतक उमेश साह के बेटे पंकज के अनुसार, उनके पिता शुक्रवार को मजदूरी कर घर लौटे थे, तभी चाचा लोगों से कहासुनी शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि चाचा लोगों ने अचानक हमला कर दिया और बेरहमी से पीटा। गंभीर हालत में उमेश साह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। रविवार सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
डेढ़ बीघा जमीन बनी मौत की वजह
परिवार में वर्षों से झारखंड के मेहरमा स्थित डेढ़ बीघा खेती वाली जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के पुत्र पंकज ने बताया कि यह विवाद पिछले 20 सालों से चल रहा था, और इससे पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी। इसी विवाद ने अब खूनी रूप ले लिया।
पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के बेटे ने थाने में आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। उमेश साह अपने पीछे चार बेटियां और दो बेटे छोड़ गए हैं।
जांच में जुटी पुलिस, आरोपियों की तलाश
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।