भागलपुर में दो सड़क हादसों में आधा दर्जन कांवरिए घायल, दो की हालत गंभीर

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

सावन महीने में बाबा धाम देवघर जा रहे कांवरियों के जत्थे के लिए रविवार का दिन भारी साबित हुआ। भागलपुर जिले के मधुसूदनपुर और सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल छह कांवरिए घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पहली घटना मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां लहरिया कट मारने के दौरान एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। वहीं, दूसरी घटना सुल्तानगंज में हुई, जहां एक बाइक सवार कांवरिया ने खड़ी ऑटो में टक्कर मार दी।

हादसे में पूर्णिया जिले के दो कांवरिया राहुल शर्मा और राहुल साह गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर बाबा धाम जा रहे थे। उन्हें तत्काल भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल (JLNMCH) में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना में गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार और पूर्णिया के साखो गांव निवासी संतोष देव, दिव्यांशु कुमार राय, ओम कुमार राय और अमित कुमार राय घायल हो गए। इनमें अमित कुमार की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

सभी घायलों का इलाज JLNMCH भागलपुर में चल रहा है। सावन में लगातार कांवरियों की बढ़ती भीड़ के बीच सड़क सुरक्षा एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है।