न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
स्वतंत्रता दिवस 2025 के सफल आयोजन को लेकर भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी वरीय अधिकारियों को विगत वर्ष की तर्ज पर इस बार भी भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने बताया कि 15 अगस्त को सुबह 8 बजे उनके आवासीय परिसर में ध्वजारोहण होगा, जबकि मुख्य समारोह सैंडिस कम्पाउंड में सुबह 9 बजे आयोजित किया जाएगा। इसके बाद आयुक्त कार्यालय, आरक्षी महानिरीक्षक कार्यालय, समाहरणालय परिसर और राजा राममोहन राय प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण होंगे।
परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में सीटीएस नाथनगर, बीएमपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, जिला पुलिस बल, मद्य निषेध विभाग, एनसीसी, स्काउट-गाइड आदि की टुकड़ियां भाग लेंगी। इन टुकड़ियों में से दो सर्वश्रेष्ठ को पुरस्कार दिए जाएंगे, जिसका चयन नगर आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति करेगी।
सैंडिस कम्पाउंड में 6 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 8 से 10 बजे तक परेड पूर्वाभ्यास किया जाएगा। अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को जिलाधिकारी और एसएसपी की उपस्थिति में होगा।
समारोह के दौरान राष्ट्रीय गान झुनझुनवाला बालिका उच्च विद्यालय और मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम 15 अगस्त को शाम 4 से 6 बजे तक टाउन हॉल में आयोजित होंगे। इसके लिए प्रतिभागियों का ऑडिशन जिला शिक्षा और कला संस्कृति पदाधिकारी द्वारा लिया जाएगा।
शहर के महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई, रंगाई और रोशनी की जिम्मेदारी संबंधित विभागों को सौंपी गई है। सरदार पटेल की प्रतिमा की देखरेख एसबीआई, जबकि डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की जिम्मेदारी भागलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स निभाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, एसडीओ नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।